450 रुपए में गैस सिलेंडर के लिए सीडिंग 5 नवम्बर से 30 नवम्बर तक
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) उज्जवला योजना और बीपीएल श्रेणी के परिवारों को 450 में एलपीजी गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जा रहा है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशन का गेहूं लेने वाले लाभांवितों को भी इसमें जोड़ा जाएगा। राशन कार्ड में अंकित सभी सदस्यों के आधार की सीडिंग कराना जरूरी है। पॉस मशीन से जोड़ेंगे। जिला रसद अधिकारी राकेश सोनी ने बताया उचित मूल्य दुकानो पर गेहूं वितरण कार्य जब नवंबरमाह मे शुरू होगा तब गैस कनेक्शन की सिंडिग कार्य भी किया जाएगा। इस दौरान आधार, ई-केवाईसी और परिवार के सदस्यों के नाम एलपीजी आईडी में जोड़े जाएंगे। ज्ञात रहे भजनलाल सरकार ने बजट घोषणा मे एनएसएफए के लाभार्थियों को 450 रू मे गैस सिलेण्डर देने की घोषणा की थी तभी से लाभार्थियों को इसका इंतजार है और कई महिनों से गैस एजेंसीज और ईमित्रों के चक्कर लगा रहे थे