5000-5000 रूपये के 3 ईनामी स्थाई वारंटियों को किया गिरफ्तार :चिकसाना और भुसावर थाना पुलिस की कार्यवाही
भरतपुर , राजस्थान
जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देशन में वांछित मुलजिमों की धरपकड अभियान के तहत चिकसाना थाना पुलिस और भुसावर थाना पुलिस ने 5000-5000 रूपये के 3 ईनामी स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, चिकसाना थाने के सहायक उप निरीक्षक महेन्द्रसिंह व क्यूआरटी टीम ने कार्रवाई करते हुए मारपीट कर हत्या करने के मामले में करीब 4 साल से वांछित चल रहे 5000 रूपये के ईनामी स्थाई वारंटी सतीश पुत्र बच्चूसिह व अमित पुत्र कुलदीप कुन्तल जातियान जाट निवासी बुरावई थाना चिकसाना हाल थाना कुम्हेर जिला डीग को गिरफ्तार किया गया। ज्ञात रहे कि उक्त मामले में ईनामी स्थाई वारंटी, पुष्पेन्द श्यामसिंह पुत्र करूआसिंह, कृष्णा उर्फ गुड्डी पत्नी नाहरसिंह तथा नाहरसिंह पुत्र किशनसिंह को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं वृत्ताधिकारी वृत्त भुसावर धर्मेन्द्र आरपीएस के नेतृत्व में थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पोक्सो एक्ट में नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले जाने व सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में करीब डेढ साल से फरार चल रहे टॉन-10 वांछित 5000 रूपये के ईनामी स्थाई वारंटी विश्वेन्द्र पुत्र पूरन उम्र 26 साल जाति गुर्जर निवासी दयापुर थाना भुसावर को गिरफ्तार किया गया।