रामगढ़ उपचुनाव में प्रचार करने पहुंची डिप्टी सीएम दीया कुमारी: 10 को CM भजनलाल शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री अशेाक गहलोत आएंगे
अलवर (राजस्थान) 13 नवंबर को रामगढ़ विधानसभा सीट पर होने वाले उप चुनाव में बीजेपी व कांग्रेस के बड़े नेताओं का प्रचार तेज हो गया है। राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी बुधवार को रामगढ़ में प्रचार करने पहुंची। वहीं सीएम भजनलाल शर्मा व पूर्व सीएम अशोक गहलोत 10 नवंबर को आएंगे।
डिप्टी सीएम दिया कुमारी बुधवार सुबह 11:30 बजे बीजेपी के प्रत्याशी सुखवंत सिंह के समर्थन में रामगढ़ विधान सभा के बड़ौदामेव, गोविंदगढ़, एवं रामगढ़ कस्बे मे पहुंची। वही कल दिन 7 नवंबर को बीजेपी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया रामगढ़ के जुगरावर में सभा को संबोधित करेंगे। सके बाद सीएम भजनलाल शर्मा 10 नवंबर को रामगढ़ में जनसभा करेंगे। इससे पहले 8 नवंबर को शिक्षा मंत्री मदन दिलवार प्रचार करने आएंगे।
पायलट व डोटासरा, विनोश फोगाट भी आएंगी रामगढ़
वहीं कांग्रेस प्रत्याशी आर्यन खान के समर्थन में कांग्रेस के बड़े नेता पूर्व सीएम अशेाक गहलोत, पूर्व प्रदेशाध्क्ष सचिन पायलट व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा प्रचार करने आएंगे। डोटासरा 8 नवंबर को आएंगे। वहीं हरियाणा से विधायक विनेश फोगाट भी प्रचार करने आएंगी।10 नवंबर को पूर्व सीएम अशेाक गहलोत आएंगे। 11 नवंबर को सचिन पायलट की सभा होगी। इनके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली व भरतपुर सांसद संजना जाटव रामगढ़ में कई बार प्रचार में आ चुके हैं।