नोगांवा रामगढ़ में निकाली गई मतदान जागरूकता रैली
नोगांवा (छगन चेतीवाल) रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र रामगढ़ में शत् प्रतिशत मतदान हेतु ब्लोक रामगढ़ में बुधवार को महीला एवं बाल विकास विभाग के नेतृत्व में आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं सखियों द्वारा मतदान जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। यह रैली कस्बे के मुख्य मार्गो से निकाली गई उक्त रैली में आंगनबाडी कार्यकर्ताओं एवं सखियो द्वारा विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान योग्य बोटरों से वोट डालने के कार्य को प्राथमिकता से लेने की आह्वान किया गया इस रैली में कार्यकर्ताओं एवं सखियों द्वारा शत-प्रतिशत लोकतंत्र को मजबूत करने एवं बोट देने की अपील की गई। उक्त रैली में चुनावों को लोकतंत्र की आत्मा बताते हुए प्रत्येक व्यक्ति को जो भी 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुका है उसे लोकतंत्र में भागीदारी निभाने एवं अपने लिए सभी सरकार चुनने का महत्व बताया गया।
मतदान जागरूकता रैली में भाग लेने वाली कार्यकर्ताओं एवं सखियों द्वारा कस्बे के निवासियों को रैली के माध्यम से मतदान का महत्व बहाया गया एवं 13 नवंबर को होने वाले रामगढ़ विधानसभा चुनावों में शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की गई उक्त रैली में महिला एवं बाल विकास विभाग से सीडीपीओ नीलिमा पाठक, सहायक विकास अधिकारी अनिल गौड, ब्लॉक पर्यवेक्षक बंदना मित्तल, शिल्पा रानी, पूनम रार्मा, तारामणी एवं समस्त कार्यकर्ता एवं साथियों उपास्थित रहे। यह जानकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी रामगढ़ (अलवर) ने मीडिया को दी