अवैध हथियार बनाते दो व्यक्ति गिरफ्तार कर अवैध हथियार किए बरामद
नौगावा थाना पुलिस ने अवैध हथियार बनाते हुए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध हथियार बरामद किए है। नौगावा थानाधिकारी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि रामगढ़ विधानसभा में उप चुनाव के कारण सघन कार्यवाही की जा रही है। मुखबिर से सूचना मिली की खरखड़ी गाँव में पटेल सिंह पुत्र कुमालसिह जाति रायसिख के मकान के बाहर आसमदीन एवं पटेलसिंह अवैध हथियारों का निर्माण कर रहे है। तथा कुछ तैयार अवैध हथियार उनके पास है। सूचना पर नौगावा थाना पुलिस मौके पर पहुंची जहाँ पटेल सिंह के घर के बाहर दो व्यक्ति चुल्हो के पास बैठे दिखाई दिए जिन्हे घेराबंदी कर पकड़ा। जिनके पास से दो हथियार एक बन्दुक देशी 315 व एक कट्टा देशी 315 व कुछ सामान अर्द्धनिर्मित एक देशी कट्टा व बैरल में काम ली जाने वाली नाली, हथोडी छैनी, आरी मिली जो चुल्हो में गर्म कर तैयार किये जाने की तैयारी थी। अवैध हथियार बनाने व रखने के लिए दोनों के पास कोई लाईसेन्स व परमीशन नहीं मिली। जिस पर दोनों मुलजिमों पटेलसिंह पुत्र कुमालसिंह जाति रायमिख उम्र 65 माल निवासी खरखडी थाना नौगाँवा जिला अलवर, व आममदीन पुत्र रुसतम मजाति मेव उम्र 42 साल निवासी खरवडी थाना नौगाँवा को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया।