कांग्रेस की महिला नेता के घर में दिनदहाड़े घुसकर फायरिंग, आरोपी फरार
भीलवाड़ा में दिनदहाड़े एक महिला नेता के घर में घुसकर फायरिंग करने का मामला सामने आया है। जमीन के विवाद में व्यक्ति पर लोगों को धमकाया गया, इसके बाद हवा में फायरिंग कर आरोपी फरार हो गए।जानकारी के अनुसार कांग्रेस की नेता पुष्पा सुराणा का शास्त्री नगर कॉलोनी में घर है, जहां आज दोपहर कार में आए चार बदमाशों ने घर के बाहर फायरिंग कर दी। महिला नेता के अनुसार- पति विद्या सुराणा का दांथल निवासी बालू जाट के साथ किसी जमीन के मामले को लेकर विवाद चल रहा था। इसी को लेकर आज दोपहर में बालू जाट अपने चार साथियों के साथ आया। घर में घुसकर विद्या सुराणा को धमकाते हुए डराने के उद्देश्य से हवा में फायरिंग की और भाग गए।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के अनुसार बालू जाट उसके साथियों ने घर में घुसकर धक्का-मुक्की भी की। जिससे विद्या सुराणा के पुत्र अतुल सुराणा के चोटें भी आई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आरोपी बालू जाट विद्या सुराणा के यहां रोजाना दूध की सप्लाई करता था, लेकिन पिछले 20 दिनों से वह दूध की आपूर्ति करने नहीं आ रहा था। जानकारी के अनुसार विद्या सुराणा और आरोपी के बीच जमीन विक्रय को लेकर विवाद है। सुराणा द्वारा जमीन बेचने से बालू जाट नाराज था, उसका कहना था की जमीन उसकी है और उसका बेचान बिना उसकी सहमति के कर दिया। इसी को लेकर विवाद बताया जा रहा है।
- मोहम्मद आजाद नेब