रामगढ़ उप चुनाव के लिए 284 बूथों की पोलिंग पार्टियां रवाना, सुबह 7 बजे से शुरू होगा मतदान
284 में से 154 पोलिंग बूथ को माना क्रिटिकल
अलवर के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 13 नवंबर को उप चुनाव होगा। वोटिंग के लिए अलवर के बाबू शोभाराम राजकीय कला कॉलेज से पोलिंग पार्टियां मंगलवार को रवाना हो गई। आखिरी ट्रेनिंग में सभी 284 बूथों की पार्टियों को अंतिम ट्रेनिंग में ईवीएम शुरू करने से वोटिंग कराने और समापन के बाद सील करने की पूरी प्रक्रिया को समझाया गया। ताकि बिना किसी बाधा के वोटिंग हो सकें।
- सुबह 7 से शाम 6 बजे बजे तक वोटिंग
रामगढ़ के विधानसभा उप चुनाव में सुबह 7 से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी। हालांकि अब सर्दियों के दिनों में शाम के समय वोटिंग के समय अंधेरा रहेगा। प्रशासन का दावा है कि बूथों पर पूरे इंतजाम किए हैं। रामगढ़ में 284 बूथों में से 154 बूथ क्रिटिकल हैं, जिसके कारण पुलिस जाब्ते का अतिरिक्त इंतजाम किया गया है। ताकि शांतिपूर्ण मतदान कराया जा सकें।
इन क्रिटिकल 154 बूथों पर पैरामिलिट्री फोर्स का जाब्ता रहेगा। बाकी पूरे रामगढ़ विधानसभा में करीब 28 मोबाइल फोर्स लगाई गई हैं। इन सभी में राजस्थान पुलिस के जवान और होमगार्ड तैनात हैं। वहीं 6 सुपरवाइजर ऑफिसर्स लगाए हैं। एक सीनियर सुपरवाइजर ऑफिसर है। इन सभी मे लोकल CO भी तैनात रहेंगे। सभी मिलकर रामगढ़ में भय मुक्त चुनाव कराएंगे।
ट्रेनिंग लेकर रवाना हो रहे मुकेश सिंघल ने बताया- मॉक पॉल वोटिंग से करीब 40 मिनट पहले होगा, जिसमें प्रत्याशियों के एजेंट आमंत्रित किए जाते हैं। समय पर नहीं आने पर पोलिंग पार्टी अपने स्तर पर ही मॉक पोल कराती है। इसके बाद ठीक 7 बजे वोटिंग शुरू हाे जाती है। वोटिंग करने के लिए वोटर को 12 दस्तावेजों में से कोई भी एक पहचान-पत्र लाना अनिवार्य है।
- चेक पोस्टों से गुजरने वाले वाहनों की जांच के निर्देश
डॉ. आर्तिका शुक्ला ने देर रात रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गोविन्दगढ़-सिकरी मार्ग पर स्थित अंतर जिला चेक पाखसेड़ी एवं दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाइवे के शीतल कट चेकपोस्ट, बगड़ का तिराहा चेक पोस्ट, रामगढ़ कस्बे एवं एसएसटी व वीएसटी दलों का निरीक्षण करने पहुंची। यहां अधिकारियों को निर्देश दिए कि रामगढ़ विधानसभा उप चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी सम्पन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की सख्ती से पालना सुनिश्चित कराएं।
चाक-चौबंद रहते हुए चेकपोस्टों पर वाहनों से गुजरने वाले वाहनों की गहनता से जांच कर अवैध व अनाधिकृत नकदी एवं अन्य मादक पदार्थों को जब्त करें। इसकी सूचना उच्च स्तर के अधिकारी को दें। कार्रवाई कर वीडियो रिकॉर्डिंग कराई जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि एफएसटी, एसएसटी आदि दल निरन्तर क्षेत्र की प्रभावी मॉनिटरिंग करते हुए गश्त पर रहें। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कायथवाल, रिटर्निंग अधिकारी रामगढसुरेन्द्र प्रसाद सहित टीम के कार्मिक मौजूद रहे।