परिवार शादी में गया, शॉर्ट सर्किट से आग पूरा सामान जल गया लाखों का हुआ नुकसान
अलवर,राजस्थान
अलवर शहर सदर थाना अंतर्गत टेल्को चौराहा के निकट स्थित अपनाघर शालीमार सोसायटी में शॉर्ट सर्किट से एक फ्लैट में आग लग गई। आग से नगदी और घरेलू सामान जल गए। सूचना मिलने के बाद दमकल मौके पर पहुंची और पानी का छिड़काव कर आग पर काबू पा लिया। जानकारी के अनुसार अपनाघर शालीमार सोसायटी में राम मंदिर के निकट स्थित फ्लैट नम्बर-189 निवासी नरेन्द्र सैनी स्टाम्प वेंडर का काम करते हैं। नरेन्द्र अपने परिवार सहित कालाकुआं शादी समारोह में गए। पीछे से फ्लैट के पिछले कमरे में शॉर्ट सर्किट हो गया। जिससे आग लग गई। पड़ोसियों ने फ्लैट से धुआं निकलता देखा फ्लैट मालिक और दमकल को को फोन कर सूचना दी।
इसके बाद नरेन्द्र सैनी तुरंत अपने फ्लैट पर पहुंचे। इसके साथ ही दमकल भी पहुंच गई। दमकलकर्मियों ने फ्लैट का दरवाजा खोल पानी का छिड़काव कर करीब आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया। नरेन्द्र सैनी ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से लगी आग में उनके फ्लैट में रखा सामान बैड, ड्रेसिंग, एसी, पंखे और करीब 30-35 हजार रुपए की नगदी जल गए। जानकारी अनुसार शालीमार के फ्लैटों में अक्सर आग लगाती रहती है।पिछले कुछ दिनों में शालीमार के कई प्लेटो में आग लग चुकी है ।जिसमें काफी नुकसान हो चुके हैं ऐसे में शालीमार सोसायटी मैं जो लोग रहते हैं उनको भी डर का माहौल रहता है कि कब उनके घर में आग लग जाए शालीमार सोसायटी में जो वायरिंग की गई है उनकी क्वालिटी ठीक नहीं की इस वजह से शॉर्ट सर्किट से काफी आग लग जाती है।
- अनिल गुप्ता