मांगों को लेकर महिलाओं ने चूड़ियां लहराते हुए नगर में निकाला आक्रोश मार्च
जहाजपुर (मोहम्मद आज़ाद नेब) जलझूलनी एकादशी पर बेवाण पर पत्थर बाजी का मामले में आज महिलाओं ने चूड़ियां लहराते हुए नगर में आक्रोश मार्च निकाला। इस मामले को लेकर भाजपा पदाधिकारी भी आज सामूहिक इस्तीफा देने कि जानकारी मिली है।
जलझूलनी एकादशी पर बेवाण पर पत्थरबाजी के मामले मे दो माह बीत जाने के बाद भी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कार्यवाही नहीं होने से नाराज समग्र हिंदू समाज के लोगों ने व्यापार मण्डल ने सभी व्यापारियों से मांग पूरी नही होने तक अनिश्चितकालीन बाजार बंद का आह्वान किया है जिस पर आज तीसरे दिन भी सामूहिक बाजार बंद कर विरोध जताया है।
कल्याण राय मन्दिर परिसर के बाहर शान्ति पूर्ण धरना प्रदर्शन जारी है। वही आज तीसरे दिन महिलाओं व पुरूषों ने सामुहिक आक्रोश रैली निकाली और भारी संख्या मे थाने के बाहर पहुंचे नारेबाजी की और महिलाओ ने विरोध प्रदर्शन के दौरान थाने के गैट पर चुडिया, चुनरिया लहराई और धरना स्थल पर पहुंची। किसी तरह की अप्रिय घटनाएं ना हो इसके लिए पुलिस ने नगर मे भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है।