एसपी पाली ने सुमेरपुर पुलिस थाने सर्किल अधिकारियों की ली बैठक ,अपराध नियंत्रण को लेकर दिए गए सख्त निर्देश

तखतगढ़ / सुमेरपुर - जिला पाली एसपी चुनाराम जाट ने सुमेरपुर थाना परिसर में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में सुमेरपुर सर्कल के सभी थानों अधिकारियों से मुलाकात की ओर क्षेत्र में बढ़ते अपराध को लेकर गहरी चिंता जताई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य अपराध नियंत्रण अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई ओर पुलिस कार्यप्रणाली में सुधार करना था। सुमेरपुर डिप्टी जितेंद्र सिंह ने बैठक की शुरुआत करते हुए एसपी चुनाराम जाट स्वागत किया। उन्होंने बताया कि जिला पाली एसपी जाट ने सुमेरपुर सर्कल के तहत कार्यरत सभी थानाधिकारीयो से कीडबैक लिया, जिनमें सुमेरपुर थाना अधिकारी भारत सिंह रावत, तखतगढ़ थाना प्रभारी भगाराम मीना साण्डेराव थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह चंपावत , नाना थाना प्रभारी रतन सिंह उपस्थित रहे। क्राइम कंट्रोल कों लेकर रणनीति पर किया मंथन, बैठक में सर्कल के सभी थाना अधिकारियों ने अपने अपने क्षेत्र में बढ़ते अपराध ओर अपराधियों के बारे में एसपी के सामने अपनी चिंताएं रखीं। एसपी जाट ने अधिकारियों को अपराध नियंत्रण के लिए त्वरित ओर प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने अपराधियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही। एसपी ने बताया कि किसी भी प्रकार के अपराध को बढ़ने से पहले ही रोकने के लिए थाना स्तर पर त्वरित ओर सटीक कारवाई होनी चाहिए। एसपी ने अधिकारियों को फाइलों के निस्तारण की चेतावनी एसपी चुनाराम चाट ने एसआई ओर सब इंस्पेक्टरों से भी बैठक की जिसमें उन्हें निर्देशित किया गया कि 2024 के अंत तक सभी लंबित फाइलों का निस्तारण किया जाएं। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग के कार्या में पारदर्शिता ओर त्यरित निस्तारण से ही जनता का विश्वास मजबूत होगा ओर अपराधियों को दंडित करने में मदद मिलेगी ।
अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए रणनीति तैयार बैठक में अपराधों की रोकथाम के लिए विभिन्न रणनीतियों पर चर्चा की गई। एसपी जाट ने पुलिस अधिकारियों को न केवल अपराधियों की गिरफ्तारी को प्राथमिकता देने की बात कही बल्कि क्षेत्रीय खुफिया जानकारी जुटाने ओर विशेष अपराधी खुफिया जानकारी जुटाने ओर विशेष अपराध समूहों पर नजर रखने की जरूरत भी बताया उन्होंने पुलिस बल को सतर्क ओर चौकस रहने के निर्देश दिए ताकि किसी भी अपराधिक गतिविधि का तुरंत मुकाबला किया जा सके। सुमेरपुर पुलिस थाना पहुंचने पर डिप्टी जितेंद्र सिंह और थाना अधिकारी भारत सिंह रावत ने एसपी चुनाराम जाट का पारंपरिक तरीके से गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। इसके बाद एसपी की बैठक शुरू हुई।जो लगभग दों से ढाई घंटे तक चली। इस बैठक में सभी थानों अधिकारियों ने अपराध नियंत्रण ओर अन्य पुलिस कार्या के लिए एसपी से मार्गदर्शन प्राप्त किया। सख्त कार्रवाई का संदेश बैठक के अंत में एसपी चुनाराम जाट ने स्पष्ट संदेश दिया कि अब किसी भी प्रकार के अपराध को हल्के में नहीं लिया जाएगा। उन्होंने कहा हमारे पास एक मजबूत ओर सक्षम पुलिस बल है जो किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है। अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ओर किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा ।
- बरकत खा






