मत्स्य उत्सव कार्यक्रम के तहत पोस्टर का किया विमोचन
राजगढ़(अलवर)
राजस्थान पर्यटन विभाग अलवर के द्वारा 25 से 27 नवंबर तक आयोजित मत्स्य उत्सव कार्यक्रम के तहत भानगढ़ किले के गाइड के द्वारा पोस्टर विमोचन किया गया साथ ही पर्यटकों को अलवर की जानकारी के लिए नक्शा व डायरी भी वितरित की गई गाइड संघर्ष समिति अलवर के अध्यक्ष राजेंद्र ने बताया कि भानगढ़ किले में 25 नवंबर को टूरिस्ट वेलकम और नुक्कड़ आर्टिस्ट परफॉर्मेंस एवं संगीत का आयोजन किया जाएगा
इसके बाद में अलवर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे हर वर्ष की तरह ही पर्यटन विभाग अलवर के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिससे आने वाले पर्यटक को देखने को मिलेंगे जिससे टूरिस्ट भी आकर्षित होते हैं साथ में ही अलवर जिले के पर्यटन में भी इजाफा होने की संभावनाएं होती हैं। इस अवसर पर कालूराम गोठवाल, गाईड प्रकाश शर्मा , प्रमोद नरूका , कैलाश सुरेंद्र मौजूद थे।
- अनिल गुप्ता