पीएमश्री राबाउमावि तखतगढ़ में कबाड़ से जुगाड़ (Waste to Best) प्रदर्शनी आयोजित
तखतगढ़ (बरकत खां) तखतगढ़ नगर के पीएमश्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में दिनांक 18 नवम्बर को कबाड़ से जुगाड़ थीम पर आधारित प्रदर्शनी आयोजित की गई। इस प्रदर्शनी का आयोजन विद्यालय के सभा भवन में किया गया जिसमें विद्यालय की विभिन्न कक्षाओं की 33 छात्राओं ने भाग लिया। प्रदर्शनी प्रभारी शोभा मीणा एवं सह प्रभारी शैलबाला शर्मा ने बताया कि यह प्रदर्शनी सीनियर और जूनियर दो अलग अलग वर्गों हेतु आयोजित की गई थी। प्रतिभागी विद्यार्थियों द्वारा दैनिक जीवन में जिन चीजों को हम अनुपयोगी समझ कर फेंक देते है उन चीजों से अनेक एक से बढ़ कर कलाकत्मक आकृतियां बनाई गई जिनका हम डेकोरेटिव उपयोग कर सकते है। इस प्रतियोगिता में आदर्श विद्या मंदिर तखतगढ़ के प्रधानाचार्य इन्द्र सिंह राठौड़ एवं आचार्य महेन्द्र सिंह जैतावत ने निर्णायक के रूप में अपनी भूमिका निभाई। निर्णायकों द्वारा विद्यार्थियों के सृजनात्मक कौशल की सराहना की गई।
इसी अवसर पर विद्यालय की बालिकाओं द्वारा सलाद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें कुल 40 प्रतिभागियो ने भाग लिया। बालिकाओं द्वारा अलग अलग तरह के सलाद तैयार कर उन्हें अच्छे से सजाकर उसकी भी प्रदर्शनी आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में आदर्श विद्या मंदिर तखतगढ़ के आचार्य उम्मेद भारती एवं आचार्य सुरेश कुमार ने निर्णायक के रूप में अपनी भूमिका निभाई। प्रधानाचार्य गजेन्द्र सिंह तंवर ने बताया कि विद्यार्थियों के कौशल विकास की दिशा में उनके सृजनात्मक कौशल को बढ़ावा देने हेतु इस प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अन्त में निर्णायकों के मूल्यांकन के उपरान्त प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों ने भी इस प्रदर्शनी का अवलोकन किया ।