20 नवंबर को होगा संभाग स्तरीय अमृता हाट का शुभारम्भ, 26 नवम्बर तक ग्रामीण हाट में मिलेंगे गुणवत्तायुक्त उत्पाद
भरतपुर, 19 नवम्बर। संभाग स्तरीय अमृता हाट का शुभारम्भ बुधवार को दोपहर 2 बजे ग्रामीण हाट, कंपनी बाग में मुख्य अतिथि के रूप में जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव द्वारा किया जायेगा। महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक राजेश कुमार ने बताया कि अमृता हाट में महिला स्वयं सहायता समूहों के द्वारा निर्मित, मूल्य संवर्धित उत्पादों के प्रदर्शन, विपणन तथा उनकी अलग पहचान स्थापित करने का अवसर प्रदान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि संभाग स्तरीय अमृता हाट 20 से 26 नवम्बर तक ग्रामीण हाट, कम्पनी बाग में आयोजित की जायेगी। अमृता हाट में राज्य के सभी 50 जिलों से महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं व महिला आर्टिजन्स द्वारा स्वरोजगार हेतु निर्मित विभिन्न प्रकार के उत्पादों की स्टॉल उचित दर पर लगाई जा रही है जो कि महिला सशक्तिकरण का अनूठा प्रयास है। उन्होंने बताया कि अमृता हाट में खिलौने, टेराकोटा, बैडशीट, कशीदाकारी कपड़े, हाथ से निर्मित विभिन्न सामान, साबुन, जूते-चप्पल, पेंटिंग, रेडीमेड कपड़े, खेस, दरी-चादर, शहद, पापड़ बड़ी, मसाले, लाख की चूडियों, पंजाबी सूट नागोरी मेथी, कपड़े के बैग एवं अन्य सामान आदि की स्टॉल लगाई जायेंगी।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय