पशु चिकित्सालय रामगढ़ में बकरी के सिजेरियन ऑपरेशन से दो जीवित मेमनों का हुआ जन्म
नौगांवा,अलवर
रामगढ़ स्थित पशु चिकित्सालय बीवीएचओ (BVHO) में एक जटिल सिजेरियन ऑपरेशन के माध्यम से बकरी के दो स्वस्थ मेमनों का सफलतापूर्वक जन्म कराया गया। यह ऑपरेशन पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुबीन खान और डॉ. रवि रमन की देखरेख में किया गया।
डॉ मुबीन ने बताया की बकरी को प्रसव में गंभीर कठिनाई हो रही थी। सामान्य प्रसव संभव नहीं होने के कारण, सिजेरियन ऑपरेशन करने का निर्णय लिया गया। यह जटिल ऑपरेशन डॉ. राजेंद्र मेहरा द्वारा किया गया और इसमें डॉ. शुभम सैनी, एआईओ सुरेश शर्मा, और अन्य स्टाफ सदस्य तेजपाल और सागर ने सक्रिय रूप से सहयोग किया। सर्जरी लगभग एक घंटे तक चली और पूरी तरह सफल रही। ऑपरेशन के बाद बकरी और दोनों मेमने स्वस्थ हैं और उनकी देखभाल की जा रही है। इस सफलता ने पशुपालकों के बीच राहत और विश्वास का माहौल पैदा किया है।
डॉ. मुबीन खान ने बताया कि यह ऑपरेशन टीम वर्क और समय पर लिए गए सही निर्णय का परिणाम है। उन्होंने क्षेत्र के पशुपालकों से अपील की कि वे अपने पशुओं की समय-समय पर जांच कराते रहें और किसी भी परेशानी की स्थिति में तुरंत चिकित्सालय से संपर्क करें। इस तरह के प्रयास पशु चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता को दर्शाते हैं और पशुपालकों के लिए प्रेरणादायक हैं।