ट्रिपिंग रहित बिजली आपूर्ति के लिए अभियंता करें सब स्टेशन एवं फीडर का नियमित निरीक्षण-चेयरमैन डिस्कॉम्स
कोटपूतली-बहरोड़, (भारत कुमार शर्मा) डिस्कॉम्स चेयरमैन सुश्री आरती डोगरा ने अभियंताओं को बिजली की छीजत में कमी लाने की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि वितरण में हो रही हानि को कम करने के लिए जरूरी है कि अभियंता अपने क्षेत्र में सब स्टेशनों तथा 11 केवी फीडर का नियमित निरीक्षण करें। इससे उन्हें उपभोक्ताओं को ट्रिपिंग रहित बिजली आपूर्ति करने, विद्युत तंत्र में सुधार के साथ ही छीजत को रोकने में भी मदद मिलेगी।
सुश्री डोगरा शुक्रवार को नीमराना के पावर ग्रिड कार्यालय में जयपुर डिस्कॉम के कोटपूतली वृत्त के अभियंताओं की बैठक में समीक्षा कर रही थीं। उन्होंने कोटपूतली सर्किल के पावटा तथा बहरोड सिटी एईएन कार्यालयों का निरीक्षण किया तथा गारंटी पीरियड में खराब हुए ट्रांसफॉर्मरों को तत्काल स्टोर में जमा कराने के निर्देश दिए ताकि उन्हें शीघ्र बदलने की कार्यवाही की जा सके।
डिस्कॉम्स चेयरमैन ने कहा कि कि भार वृद्धि के प्रकरणों में आवेदकों को राहत देने के उद्देश्य से जयपुर डिस्कॉम ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। विद्युत भार में वृद्धि से संबंधित आवेदनों में इन दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही अमल में लाएं जिससे कि आवेदनांे का त्वरित निस्तारण किया जा सके।
सुश्री डोगरा ने घरेलू बिजली कनेक्शन तथा पीएम सूर्यघर योजना में कनेक्शन जल्द जारी करने के लिए मुख्यालय से दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने अभियंताओं को 100 यूनिट तक उपभोग वाले विद्युत उपभोक्ताओं की रीडिंग का सत्यापन करने के भी निर्देश दिए। बैठक में कोटपूतली वृत्त के अधीक्षण अभियंता मनोज गुप्ता सहित अधिशासी अभियंता एवं सहायक अभियंता भी मौजूद थे।