सामुदायिक चिकित्सालय के निर्माणाधीन लैबोरेटरी में लेआउट प्लान के अनुसार निर्माण नहीं करने का गंभीर मामला
राजगढ़ (अलवर / अनिल गुप्ता) अलवर जिले की रैणी सीएचसी में निर्माणधीन लैब भवन में भारी अनियमितता देखने को शिकायत मिली है। निर्माण में अनियमितता को लेकर रैणी चिकित्सा प्रभारी डॉ. ओमप्रकाश मीना ने सीएमएचओ अलवर व बीसीएमओ रैणी को पत्र लिखकर अवगत करवा दिया। लैबोरेट्री भवन के निर्माण को लेकर सम्बंधित फर्म का ठेकेदार बचत के लिए बिना कॉलम के निर्माण कर रहा है।
रैणी चिकित्सा प्रभारी डॉ. ओमप्रकाश मीना ने बताया कि BPHU लैबोरेटरी का निर्माण कार्य लेआउट प्लान के अनुसार नही बनाया जा रहा है। इसको लेकर उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर अवगत करवा दिया। उन्होंने बताया कि ठेकेदार को अवगत करवाने के बावजूद भी लेआउट प्लान के अनुसार आरसीसी के पिलर न बनाकर जो सीधे ही दीवार से ईमारत खड़ी कर रहा। भविष्य में भवन को लेकर जान-माल की हानि की संभावना रहेगी। इसको लेकर सम्बंधित एईएन से बात की तो संतुष पूर्ण जवाब नही दिया है।