परिवहन विभाग शुरू करेगा स्कूल बसों की चेकिंग का अभियान
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) हाल ही में जिले के टहला मे स्कूली बस से बच्ची की मौत को लेकर परिवहन विभाग हरकत में आया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिले में विद्यालय वाहनों की जांच होगी। जांच विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं विद्यालयों में जाकर और अलग-अलग चेकिंग प्वाइंटों में विद्यालय वाहनों की जांच की जाएगी।
परिवहन विभाग ने स्कूल के बच्चों की सुरक्षा के मुद्दे पर संज्ञान लिया है। जिला परिवहन अधिकारी के निर्देश पर विभाग द्वारा स्कूल बसों में सुरक्षा मानकों की जांच का अभियान शुरू कर दिया है। यातायात प्रभारी निरीक्षक द्वारा विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं विद्यालयों में जाकर और अलग-अलग चेकिंग प्वाइंटों में विद्यालय वाहनों की जांच की जा रही है। विद्यालय में शासन द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप सुरक्षा व्यवस्था जैसे प्राथमिक उपचार किट, गति नियंत्रण यंत्र, अग्निशमन यंत्र, वाहनों के दरवाजे, वाहनों की बॉडी, दस्तावेज, चालक का लाइसेंस इत्यादि चेक किए जाएंगे।
प्रभारी द्वारा संस्था संचालकों, वाहन चालक एवं छात्र-छात्राओं की सुरक्षा में लगे स्टाफ को बच्चों को परिचय प्रदर्शित करने की अनिवार्यता के विषय में समझाया, जाएगा साथ ही वाहनों में आकस्मिक सेवा संपर्क नंबर एवं संबंधित संपर्क नंबर वाहनों में अंकित करने की हिदायत दी जाएगी। विभिन्न चेकिंग प्वाइंटों में यातायात विभाग द्वारा सुरक्षा में अनुपयुक्त, अनाधिकृत वाहनों में बच्चों के आवागमन पाए जाने पर वाहनों के ऊपर सख्त वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
2019 के नियम का पालन जरूरी
स्कूल वाहनों के नियंत्रण एवं विनियमन योजना 2019 में स्कूल संचालकों व प्रबंधन की जवाबदेही तय की गई है। स्कूल प्रबंधन को अपने यहां बच्चों को लाने ले जाने वाले वाहन संचालकों के साथ लिखित अनुबंध करना है। स्कूल प्रबंधक को ऑटो, वेन या बस के संचालक से सुरक्षा को लेकर अनुबंधन करना है। इसमें सुरक्षा संबंधी प्रावधानों का स्पष्ट उल्लेख होगा। स्कूलों को अपने यहां ट्रांसपोर्ट मैनेजर नियुक्त करना है। बच्चों के सुरक्षित परिवहन की जिम्मेदारी उसी की होगी। प्रत्येक स्कूली वाहन में एंट्री के लिए एक रजिस्टर अनिवार्य रूप से रखा जाना है। इसमें बच्चों के नाम, उनका ब्लड ग्रुप, नाम और फोन नंबर, स्कूल का नाम दर्ज रहेगा। ठीक ऐसी ही जानकारी स्कूल प्रबंधन को भी रखना होगी। यह जिम्मेदारी स्कूल संचालक की होगी कि वाहन में सभी सुरक्षा इंतजाम रहें।
- कमलेश जैन