प्राचार्य पर छात्र-छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार व जाति सूचक शब्दों व मनमानी का लगायाआरोप,उपखंड अधिकारी को सोपा ज्ञापन
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) कमलेश जैन
महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने छात्र संघ महासचिव साहिल शर्मा के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर बताया कि राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य रामावतार मीणा द्वारा छात्र-छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार एवं जाति के मामले पर भेदभाव किया जाता है । तथा छात्रों को बार-बार टीसी काटने व एफआईआर दर्ज कराने की धमकी दी जा रही है।
वह मनचाहे समय पर छात्रों को कॉलेज से बाहर निकाल दिया जाता है। प्राचार्य द्वारा छात्रों पर हाथापाई की गई है। कॉलेज के प्राचार्य द्वारा मनमानी की जा रही है। तथा मनमानी से कॉलेज खोलते हैं एवं बंद करते हैं। प्राचार्य के इस व्यवहार से छात्रों में आक्रोश व्याप्त है।
ज्ञापन में शीघ्र ही समस्या का समाधान करने के लिए आग्रह किया है । अन्यथा छात्र-छात्राओं ने चेतावनी दी है हमारे द्वारा कॉलेज गेट पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। शिकायती पत्र जिलाधीश अलवर एवं आयुक्त कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर को भी प्रेषित किया है।