विशाल रक्तदान शिविर 29 को 363 युवा करेंगे रक्तदान
भीलवाड़ा (राजकुमार गोयल) धोरीमन्ना निकटवर्ती भूणिया में रक्तकोष फाऊंडेशन के तत्वावधान में 29 नवंबर को स्व भीखाराम जाणी निरीक्षक पुलिस सीआईडी की प्रथम पुण्यतिथि पर परिवार भूणिया की ओर से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें 363 युवा स्वर्गीय आत्मा के नाम पर रक्तदान देकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
रक्तदान शिविर संयोजक डॉ सुरेश कुमार जाणी ने बताया कि स्व भीखाराम जाणी सीआई की प्रथम पुण्यतिथि पर रक्तकोष फाऊंडेशन के तत्वावधान में जाणी परिवार भूणिया की ओर से 29 नवंबर को पुरानी स्टेट बैंक परिसर भूणिया में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें 363 युवाओं के रक्तदान करने का लक्ष्य रखा गया है रक्तदान को लेकर युवाओं में बढ़ा जोश नजर आ रहा है रक्तदान करने वाले युवाओं को भीखाराम जाणी परिवार की ओर से स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र दिया जाएगा स्वर्गीय आत्मा की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर में राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर व बीलाल हॉस्पिटल सांचौर की टीम रक्त संकलित करेगी एवं जरूरतमंद और आवश्यकता पर लोगों को रक्त उपलब्ध करवाकर पर सेवा का कार्य करेगी।
रक्तकोष फाऊंडेशन के जिला संयोजक श्रीराम ढाका ने बताया कि रक्तकोष फाउंडेशन की ओर से 29 नवंबर को जनसेवार्थ दिवस मनाया जा रहा है जिसके तहत पूरे भारतवर्ष में जगह-जगह रक्तदान शिविर, मानव हितार्थ एवं जन कल्याण के कार्य का आयोजन किया जा रहा है