स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक: संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का करे समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण-अतिरिक्त जिला कलेक्टर
कोटपूतली-बहरोड़, 28 नवंबर। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश सहारण की अध्यक्षता में एडीएम ऑफिस में स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी रामसिंह यादव सहित सभी ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।एडीएम में सर्वप्रथम संपर्क पोर्टल पर आ रही प्रकरणों की समीक्षा करते हुए सभी ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारीयों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि कोई भी प्रकरण अनअटेंडेंट आपके स्तर पर नहीं रहना चाहिए और शिक्षा विभाग से संबंधित प्रकरणों का न्यूनतम समय या उसी दिन उसका जवाब संबंधित अधिकारी जवाब देवे । उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आमजन से जुड़े मुद्दों तथा शिकायतों को हल करने के लिए बेहद गंभीर है तथा मुख्यमंत्री महोदय तथा मुख्य सचिव महोदय द्वारा इनकी मॉनिटरिंग स्वयं राज्य स्तर पर की जा रही है जिला स्तर पर शिक्षा विभाग से संबंधित प्रकरण तथा शिकायतों की संख्या और एवरेज डिस्पोजल टाइम सबसे ज्यादा होने के कारण जिले की रैंकिंग भी प्रभावित हो रही है जिसको लेकर एडीएम ने सख्त नाराजगी जताई तथा प्रकरणों का समयबद्ध एवं एवरेज डिस्पोजल टाइम कम करने के लिए कहा। उन्होंने सभी सीबीईओ से स्कूलों में खेल मैदान के रखरखाव तथा जिन स्कूलों में खेल मैदान का अभाव है उन स्कूलों को शीघ्र प्रस्ताव तैयार कर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रस्तुत करने के लिए कहा। उन्होंने पालनहार योजना के तहत स्कूलों द्वारा जारी होने वाले शैक्षिक प्रमाण पत्रों को शीघ्र जारी करने के निर्देश दिए तथा सभी स्कूलों में शिक्षकों का स्कूल समय में समय पर उपस्थित रहने के लिए कहा गया। इस दौरान उन्होंने मिड डे मील सहित विभिन्न विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए नियमानुसार योजनाओं की क्रियान्वयन के लिए निर्देशित किया गया।
- भारत कुमार शर्मा