ओशो डायनेमिक मेडिटेशन 21 दिन निःशुल्क कैंप अजमेर में
खैरथल ( हीरालाल भूरानी)
ओशो डायनेमिक मेडिटेशन 1 दिसंबर से 21 दिसंबर तक प्रति दिन प्रातः 8 :00 से 9:00 बजे, ओशो ध्यान केंद्र, नगीना बाग, अजमेर में स्वामी नरेश रतनानी के संचालन में सुचारु रूप से आयोजन निशुल्क किया गया है जिसमे शहर के विभिन्न साधक लाभ ले रहे हैं ।
माँ पद्मा ने इस अवसर पर अपना अनुभव बताये हुवे कहा कि इस ध्यान से व्यक्ति एंजायटी डिप्रेशन अवसाद से बाहर हो जाता है।