गूंदली स्कूल में 40 विद्यार्थियों को बडोला परिवार की ओर से वितरित की जर्सियाँ
गूंदली (बद्रीलाल माली) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गूंदली के 40 से अधिक जरूरतमंद विद्यार्थियों को सर्दी से बचाव के लिए भामाशाह भीलवाड़ा निवासी मनीष कुमार, मुकेश कुमार बडोला की ओर से जर्सियाँ वितरित की गई। गूंदली विद्यालय से जानकारी देते हुए महेश मंडोवरा ने बताया कि बडोला परिवार द्वारा प्राप्त जर्सियों का वितरण ग्राम पंचायत गूंदली के सरपंच शंभू लाल गुर्जर, स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य लादूराम दाधीच द्वारा किया गया।इस अवसर पर सुरेश चंद्र लखारा मोहनलाल रेगर, मोहसिन अली काजी आदि उपस्थित थे। प्रधानाचार्य दाधीच ने भामाशाह बडोला परिवार का हार्दिक आभार व्यक्त किया।