मुंडपूरी खुर्द गांव को नगरपालिका में शामिल करने की मांग:विकास कार्यों से वंचित ग्रामीणों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

गोविंदगढ़ क्षेत्र में रामबास स्थित विधायक सुखवंत सिंह के निवास पर जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान मुंडपूरी खुर्द के ग्रामीणों ने अपने गांव को गोविंदगढ़ नगरपालिका में शामिल करने की मांग रखी।
2011 की जनगणना के अनुसार मुंडपूरी खुर्द की आबादी 995 है। इस गांव में आज तक पेयजल की सुविधा उपलब्ध नहीं है। इससे पहले 22 फरवरी 2025 को अलवर सांसद और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव की जनसुनवाई में भी ग्रामीणों ने यह मांग रखी थी।
ग्रामीण प्रतिनिधि बहादुर सैनी ने गांव की समस्याओं को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि गांव में न तो पक्की सड़कें हैं और न ही सड़कों पर प्रकाश की व्यवस्था है। उनका कहना है कि गांव को नगरपालिका में शामिल करने से विकास की गति तेज होगी। ग्रामीणों का मानना है कि नगरपालिका में शामिल होने से गांव में बुनियादी सुविधाएं मिल सकेंगी और विकास कार्य तेजी से हो सकेंगे।






