51लाख रूपए की लागत से होगा हनुमान पहाड़ी मंदिर का जिणोद्वार
खैरथल (हीरालाल भूरानी)
शहर की हनुमान पहाड़ी स्थित श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में निर्माण कार्यों की योजना को लेकर हनुमान मंदिर महंत केशवगिरी महाराज के सानिध्य में एवं हनुमान मंदिर कमेटी अध्यक्ष लालचंद रोघा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर विभिन्न निर्णय लिए गए। हनुमान मंदिर पुजारी चन्दर लोढ़ा ने बताया की शहर की हनुमान पहाड़ी स्थित श्री सिद्ध हनुमान मंदिर का सनातन धर्म प्रेमियों के द्वारा करीबन 51लाख रुपये की लागत से मंदिर में जिणोद्वार को लेकर श्री हनुमान पहाड़ी सेवा समिति के अध्यक्ष लालचंद रोघा ने सभी सदस्यों से मंदिर निर्माण कार्यों की चर्चा कर सभी सदस्यों की सहमति से मंदिर में शिखर एवं भव्य हॉल निर्माण कार्य की योजना बनाई तथा 14 दिसम्बर शनिवार को सुबह 8:15 बजे संकल्प यज्ञ के बाद सुबह 9 बजे मंदिर जिणोद्वार का कार्य प्रारम्भ किया जायेगा। इस दौरान माता मंदिर महंत मायशंकर,समाजसेवी पंकज रोघा,पार्षद जाजन मुलानी,पार्षद हरविंदर यादव,अर्जुन दास बाबानी,रतन चौधरी,दिनेश माखीजा,अशोक बच्चानी,ललित लोढ़ा,पीकू लालवानी,कप्तान चौधरी,डपली गुप्ता, तुषार शर्मा,मोहन दास भगतजी परमानन्द आदि उपस्थित रहे।