कौशल विकास सामग्री का हुआ वितरण
नारायणपुर(भारत कुमार शर्मा)
नारायणपुर के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल अजबपुरा में आज व्यवसायिक शिक्षा योजना के तहत स्कूली बच्चो को कौशल विकास सामग्री का वितरण किया गया।
प्रधानाचार्या सुनील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूली छात्रों को व्यवसायिक शिक्षा के प्रति जागरुक करना है। जिससे बच्चों में व्यवसाय के प्रति जागरुकता बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा बच्चों को रोजगार से प्रोत्साहित किया जा सके। इस दौरान स्कूल के 54 बच्चों को रोजगार कौशल विकास सामग्री का वितरण किया गया।
इस दौरान सरपंच प्रियंका नरूका, उप सरपंच सुनीता , बाबूलाल मुक्कड, तेजपाल सैनी, प्रकाश चन्द, रवि यादव, रामकरण, केदार गुर्जर, तनसिंह सहित स्कूल के विद्यार्थी मौजूद रहे।