शादी के नाम पर लुटेरी दुल्हन व उसका साथी गिरफ्तार
कठूमर,अलवर
अलवर जिले के कठूमर थाने की पुलिस ने नकदी व जेवरात लेकर फरार हुई महिला को एक साथी सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि लुटेरी दुल्हन ने पांच जगह पर शादियां कर सोने चांदी के जेबरात सहित रुपए लेकर फरार होकर ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया।
आरोपी महिला ने पहली शादी नाहरा बरसाना यूपी,दूसरी कोर्ट गांव,तीसरी जरौहल नदबई,चौथी रेटी में वीरेंद्र के साथ ढाई साल से रह रही थी और पांचवीं शादी रेटी निवासी आरोपी पति वीरेंद्र मीणा ने अपनी पत्नी की शादी पंगोरा गांव में धर्मवीर के साथ करा दी थी।
पीड़ित धर्मवीर पुत्र मोहन सिंह मीणा निवासी पगोंरा थाना लखनपुर जिला भरतपुर ने कठूमर थाने में 8 अगस्त 2024 को मामला दर्ज कराया की कठूमर थाना क्षेत्र के ग्राम रेटी निवासी वीरेंद्र मीणा से मुलाकात हुई और उसके साथ रिलेशनशिप में रह रही दिल्ली तरफ की एक महिला से मेरी डेढ़ लाख रुपए में शादी करा दी। शादी के एक माह बाद आरोपी महिला सोने चांदी के जेवरात एवं बीस हजार रुपए लेकर फरार हो गई। उक्त महिला वीरेंद्र के घर रेटी में होने की जानकारी मिली जिसकी रिपोर्ट कठूमर थाने में दर्ज कराई गई।इस पर कठूमर थाना प्रभारी संजय शर्मा ने सूचना पर कठूमर कस्बे से महिला को दस्तयाव कर एक आरोपी को गिरफ्तार न्यायालय में पेश किया जहां न्यायिक मजिस्ट्रेट ने महिला को 15 दिन अभिरक्षा में भेजने व वीरेंद्र को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजने के निर्देश दिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- अनिल गुप्ता