राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लादूवास में "एक पेड़ देश के नाम" कार्यक्रम के तहत किया गया वृक्षारोपण
नारायणपुर: (भारत कुमार शर्मा ) नारायणपुर उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत खरकड़ी कलां स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लादूवास में "एक पेड़ देश के नाम" कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों छायादार, सजावटी और फलदार पौधे लगाकर सघन वृक्षारोपण किया और भारत के मानचित्र की मानव श्रृंखला बनाकर देशवासियों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रत्येक विद्यार्थी को 4 - 4 पौधे भी वितरित किए गये। प्रधानाध्यापक व विद्यालय स्टाफ द्वारा विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को कुल 620 पौधे वितरित कर पौधारोपण कर उनकी देखभाल करने हेतु प्रेरित किया। स्कूली बच्चों द्वारा भारत के मानचित्र की मानव श्रृंखला बनाकर यह संदेश दिया गया कि संपूर्ण भारत हरा - भरा कर पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है। इस दौरान विद्यालय के बच्चों ने पौधे लगाकर उनकी देखभाल करने तथा अपने परिवार व पड़ोस के लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक करने की शपथ ली। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक जितेन्द्र कुमार, अध्यापक भूप सिंह जाट, लक्ष्मी कान्त स्वामी, जय प्रकाश, प्रियंका चौधरी, संतोष कुमार, धर्मेन्द्र पलसानिया, मनीषा मीना, कविता रजवानी और विद्यार्थी व उनके अभिभावक मौजूद रहे।