बार एसोसिएशन चुनाव मे प्रहलाद चौधरी अध्यक्ष बने
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) कमलेश जैन
आज शुक्रवार को हुए संपन्न बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय मुकाबले में प्रहलाद चौधरी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए । प्रहलाद चौधरी को 30 मत प्राप्त हुए ब्रजराज नरूका को 27 मत वहीं कैलाश चंद्र गुप्ता को 25 मत अध्यक्ष पद के लिए प्राप्त हुए।
कांटे की टक्कर रही वहीं उपाध्यक्ष पद पर अरुण सोनी सचिव पद पर हाबीद हुसैन कोषाध्यक्ष राहुल अग्रवाल पुस्तकालय अध्यक्ष कुशाल गुप्ता निर्विरोध निर्वाचित हुए। बार एसोसिएशन चुनाव में अध्यक्ष पद पर प्रहलाद चौधरी एडवोकेट ने तीन मतों से जीत हासिल की।जीत की घोषणा होते ही कचहरी की गलियां और आसपास की सडक़ें ढोल-नगाड़े की थाप से गूंज उठीं।
वही बाजार में व्यापारियों द्वारा सफा बंधन कर मिठाइयों का वितरण किया इस मौके पर गंगा लहरी प्रजापत सतीश बसवाल अशोक गाबा सुभाष गुप्ता खेमचंद बैरवा जैकी काठ राजू खंडेलवाल मुकेश गुप्ता अमरनाथ चावला अशोक अवस्थी आदि व्यापारी लोग मौजूद थे।