अंतोदय सेवा शिविर के साथ विभिन्न विभागीय योजनाओं का दिया जाएगा लाभ
नारायणपुर(भारत कुमार शर्मा)
कोटपूतली-बहरोड़, 14 दिसंबर। समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक रमेश दहमीवाल ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय, राजस्थान सरकार द्वारा दिनांक 15 दिसंबर को 11 बजे से सायं 4.00 बजे तक राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर जिले में दिव्यांगजनों के कल्याणार्थ अन्त्योदय सेवा शिविर का कार्यक्रम सरदार उच्च माघ्यमिक विद्यालय कोटपूतली में आयोजित करवाया जा रहा है शिविर में दिव्यांगता चिकित्सा प्रमाण पत्र , बस पास, विशेष योग्यजन को स्वरोगार हेतु ऋण आवेदन कराना, छात्रवृति आवेदन पत्र व अन्य विशेष योग्यजनों संबंधित योजनाओं में जानकारी आदि कार्य किये जावेगें। अतः ज्यादा से ज्यादा वंचित दिव्यागजन उपस्थित होकर शिविर का लाभ उठाये।