मुख्य अतिथि द्वारा अभय समाज के कलाकारों का हुआ सम्मान
खैरथल (हीरालाल भूरानी)
अभयसमाज के रंग मंच पर राजस्थान राज्य के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह जी बैढम जी के सानिध्य में कलाकारों एवं स्वयंसेवकों के सम्मान का कार्यक्रम संपन्न हुआ । संस्था के महामंत्री राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सम्मान संस्था के कलाकारों तथा स्वयंसेवकों का मुख्य अतिथि पूर्व सांसद एवं वर्तमान विधायक माननीय बाबा बालक नाथजी द्वारा सम्मान किया गया जिन्होंने श्री राम लीला एवं नाटक भरतरी हरी के सफल मंचन के लिए अपना पूर्ण योगदान दिया । इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष अशोक गुप्ता जी विशेष आमंत्रित थे ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष पंडित धर्मवीर शर्मा जी ने की l पंडित धर्मवीर शर्मा जी ने संस्था की ओर से मंत्री महोदय सहित बाबा बालक नाथ जी एवं अशोक गुप्ता जी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया और कहा कि यह संस्था के लिए गौरव की बात है कि आज कलाकारों को जो सम्मान आपके द्वारा दिया गया है वास्तव में उसके लिए हम आपका आभार एवं धन्यवाद करते हैं ।