कब्रिस्तान में पौधे लगा - पोधो को बचाने का संकल्प
तखतगढ ,सुमेरपुर (बरकत खां)
रविवार को गोडवाड़ सिलावट विकास सेवा समिति के बेनर तले समिति के सरंक्षक जाफर हुसैन जी और मदीना मस्जिद सुमेरपुर के इमाम मौलाना अलीमुद्दीन जी के सानिध्य में सुमेरपुर कब्रिस्थान में समिति द्वारा 14 फूलदार पौधों का रोपण किया गया जिसमें समिति के अध्यक्ष मुराद अली, सचिव रिज़वान सिलावट, कोषाध्यक्ष आरिफ खान, उपाध्यक्ष इम्तियाज़ अली शिवगंज, साबिर सिलावट, संगठन मंत्री अकील सिलावट, रुस्तम सिलावट, निसार खान, समीर खान, मुराद अली, अफजल खान, सरफराज खान मौजूद रहे ।