अघोषित बिजली कटौती को लेकर चतरपुरा के लोगों ने नारायणपुर जीएसएस पर किया धरना प्रदर्शन
बिजली कटौती को लेकर 33/11 सबग्रिड के गेट पर दिया धरना प्रदर्शन
नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा) नारायणपुर कस्बे सहित आसपास क्षेत्र से बिजली अघोषित बिजली कटौती के चलते किसानों ने धरना प्रदर्शन किया। किसानों ने बताया कि बिजली कटौती से आम जन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसानों ने थ्री फेज बिजली दिन में देने की मांग की है। लेकिन रात को थ्री फेज कटौती सहन नहीं करेंगे। कस्बे किसानों ने बताया कि रात्रि को कई बार बिजली की कटौती की जाती है जिससे सर्दी में बुरा हाल हो जाता है।
किसानों ने दिन में बिजली की मांग को लेकर ज्ञानपुरा, बिलाली, धोलीढाणी के आसपास के लोग युवा नेता राकेश दायमा के साथ युवा व कुछ लोग बिजली ग्रिड के गेट पर धरना प्रदर्शन दिया। धरना प्रदर्शन पर अन्तर्राष्ट्रीय मानवधिकार परिषद सदस्य व कृषणा देवी मौके पर पहुंचे और समझाइश कर दिन में बिजली देने के आश्वासन पर धरना समाप्त किया गया।जबकि रमेश चंद गुर्जर सहायक अभियंता ने बताया की बीना सूचना और परमिशन के धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है।हमे सूचना देते तो कोई कमी थी दूर कर दिया जाता यह राजनीतिक मुद्दा बना रहे हैं। ज्ञापन ले लिया गया है और दिन में बिजली देने की व्यवस्था कर दी जाएगी