प्रताप नहर की साफ-सफाई प्रारंभ, जिला कलक्टर ने किया एतिहासिक धरोहरों का निरीक्षण

May 8, 2024 - 15:26
May 8, 2024 - 18:59
 0
प्रताप नहर की साफ-सफाई प्रारंभ, जिला कलक्टर ने किया एतिहासिक धरोहरों का निरीक्षण

वैर भरतपुर ....जिला कलेक्टर भरतपुर डॉक्टर अमित यादव द्वारा नगर पालिका क्षेत्र बैर में स्थित प्रताप किला एवं इसके चारों तरफ फैली प्रताप नहर व प्रताप फुलवाड़ी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नहर के पुर्नरुद्वार, साफ सफाई , सौंदर्यीकरण पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने हेतु इसकी रिपोर्ट बनाकर भिजवाने हेतु अधिशाषी अधिकारी पीएस गुर्जर नगर पालिका वैर को निर्देशित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । आपकों बता दें कि गत दिवस जिला कलक्टर डॉक्टर अमित यादव कस्वा वैर में नवीन न्यायालय भवन के उद्घाटन समारोह में शिरकत करने के लिए आये। जिला कलेक्टर डॉक्टर अमित यादव ने कस्बा की एतिहासिक धरोहरों का भी निरीक्षण किया नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी पीएस गुर्जर को प्रताप नहर की साफ-सफाई प्रारंभ कराने के निर्देश प्रदान किए। नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी पीएस गुर्जर ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशन में प्रताप नहर की साफ-सफाई जेसीबी से कराना प्रारंभ कर दिया गया है। जिससे कस्वा के सौंदर्यकरण को चार चांद लगेंगे। अधिशाषी अधिकारी पीएस गुर्जर के अथक प्रयासों से प्रताप नहर जो कि कस्वाबासियों की जीवनदायिनी है प्रताप नहर की साफ-सफाई प्रारंभ होने पर अधिशाषी अधिकारी पीएस गुर्जर की कस्बा में भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow