रामगढ विधानसभा - 2 करोड़ से अधिक की जल जीवन मिशन योजना चालू होने के बावजूद भी पेयजल को तरस्ते ग्रामीण

Dec 17, 2024 - 18:40
 0
रामगढ विधानसभा - 2 करोड़ से अधिक की जल जीवन मिशन योजना चालू होने के बावजूद भी पेयजल को तरस्ते ग्रामीण

रामगढ़ अलवर (राधेश्याम गेरा)

रामगढ़  उपखंड क्षेत्र के कस्बा अलावडा़ में जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत दो करोड़ रुपए से अधिक की राशि से तीन बोरिंग पाइपलाइन नई टंकी बूस्टर आदि  के कार्य करा पेयजल सप्लाई शुरू कर दी गई। उसके बावजूद अधिकारीयों और ठेकेदार की 
लापरवाही के कारण किसी बोर की मोटर फुक गई तो किसी बोर के स्टाटर खराब होने सहित टंकी में पानी चढ़ाने के लिए बूस्टर में केवल एक मोटर लगाई हुई है वह भी एक पखवाड़े से फुकी हुई है। सर्दी के मौसम में भी लोगों को पीने का पानी टेंकरो से मंगाना पड रहा है या दूर दराज में खेतों में सिंचाई के लिए चल रहे बोरिंगों से लाना पड़ रहा है। कस्बे में पेयजल आपूर्ति नहीं होने से आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
 प्राप्त जानकारी अनुसार टंकी में पानी चढ़ाने के लिए बूस्टर में दो मोटरें लगाई जानी चाहिए थी वह इसलिए यदि एक मोटर खराब हो जावे तो दूसरी मोटर से टंकी में पानी चढ़ाना जारी रहे ताकि सप्लाई व्यवस्था सुचारू रहे। बूस्टर से टंकी में पानी नहीं चढ़ने से जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत लगाए गए तीनों बोरिंग ही काम नहीं कर रहे।
जिससे एक पखवाड़े से अधिक समय से कस्बे की पेयजल सप्लाई बाधित हो रही है। दूसरी तरफ कस्बे के एक हजार के लगभग वैध और अवैध कनेक्शन होने के बावजूद केवल एक कर्मचारी के भरोसे कस्बे की सप्लाई व्यवस्था छोड़ रखी है।
जल जीवन मिशन योजना सहित पूर्व में चल रही योजनाओं के छः बोरिंग चालू होने के बावजूद केवल एक ही बोरिंग से कस्बे की सप्लाई व्यवस्था निर्भर है।उस एक बोरिंग में भी केवल पांच घंटे कृषि के लिए मिलने वाली विद्युत सप्लाई के दौरान मोटर चलती है। इस बारे में ग्रामीणों द्वारा अनेकों बार कनिष्ठ अभियंता, सहायक अभियंता और विधायक सुखवंत सिंह को अवगत करा दिया उसके बावजूद भी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे। 

इस बारे में सहायक अभियंता बच्चन सिंह मीणा से बात की तो बताया गया कि मेरी जानकारी में है मैं कनिष्ठ अभियंता और ठेकेदार को बोलता हूं सप्लाई व्यवस्था सुचारू करावें।
ठेकेदार जहीर खान से बात की तो बताया गया मुझे इस सिलसिले में विधायक सुखवंत ने बुलाया था और पेयजल सप्लाई व्यवस्था सही करने को कहा था लेकिन सप्लाई व्यवस्था बिगड़ने का मुख्य कारण है कि कस्बे की सप्लाई व्यवस्था केवल एक कर्मचारी के भरोसे चल रही है।वह कर्मचारी भी स्टार्टर में लकड़ी की डंडी लगाकर घर चला जाता है और बिजली की बार बार ट्रिपिंग से स्टार्टर और मोटर फुक रही हैं । वैसे मैंने मैकेनिक को मोटर और स्टार्टर ठीक करने के लिए कहा है।
विधायक सुखवंत ने बताया कि मैंने ठेकेदार को बुला सप्लाई व्यवस्था सुचारू कराने के निर्देश दिए हैं शीघ्र ही व्यवस्था हो जाएगी।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................