ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव का राजकीय टीकाराम पालीवाल उच्च माध्यमिक विद्यालय महुवा में होगा आयोजन
महुवा (अवधेश अवस्थी)
महुवा खंड मुख्यालय के राजकीय टीकाराम पालीवाल उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में रविवार आज ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र प्रधान होंगे । राजस्थान के युवाओं को मौका देने, उनकी प्रतिभाओं को निखारने एवं राज्य की दुर्लभ एवं लुप्त कला संस्कृति के संरक्षण हेतु ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन आज रविवार 22 दिसंबर को महुवा में किया जाएगा।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शिवदयाल मीणाने बताया कि सचिव राजस्थान युवा बोर्ड जयपुर के निदेर्शानुसार ब्लॉक स्तर पर एक दिवसीय युवा महोत्सव का आयोजन आज रविवार दिनांक 22/12/24 को श्री टीकाराम पालीवाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महुआमें अयोजित किया जावेगा। जिसमें उपखण्ड अधिकारी मनीषा मीणा, तहसीलदार पृथ्वीराज मीणाएवं ब्लॉक के समस्त अधिकारी कर्मचारीउपस्थित रहेंगे। युवा महोत्सव का शुभारंभ स्थानीय विधायक राजेंद्र मीना द्वारा किया जाएगा। युवा महोत्सव में 15 से 29 वर्ष तक के छात्र / छात्राएं लुप्त हो रही कलाओ में भाग लेकर प्रतियोगिता में भाग लेंगे। विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए राजस्थान युवा महोत्सव 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। प्रतियोगिता का आयोजन आज रविवार को प्रातः 10:00 बजे से होगा।