स्वयंसेविकाओं ने शिविर में श्रमदान कर दिया स्वच्छता का संदेश
खैरथल (हीरालाल भूरानी) राजकीय कन्या महाविद्यालय टपूकड़ा में शनिवार से चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन आज आज स्वयं सेविकाओं ने शिविर की शुरुआत योग व प्राणायाम से की। शिविर के प्रथम सत्र में स्वयंसेविका नेहा पूनिया ने सभी स्वयंसेविकाओं को विभिन्न प्रकार की योगिक क्रियाएं यथा कपालभाति, अनुलोम विलोम, प्राणायाम, सूर्य नमस्कार आदि करवाया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ उमा शर्मा ने बताया कि शिविर के द्वितीय सत्र में सभी स्वयंसेविकाओं सिमरन, किरण कौर,वर्षा ,नताशा, रिंकू, काजल, मुस्कान, अनु आदि के नेतृत्व में अपने आप को समूह में जोड़कर कर संपूर्ण “स्वच्छता ही सेवा अभियान”को अंगीकार करते हुए संपूर्ण महाविद्यालय परिसर के साथ-साथ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टपूकड़ा के परिसर एवम गार्डन में श्रमदान करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया। शिविर के बौद्धिक सत्र में प्राचार्य मनोज चौपड़ा ने स्वयंसेविकाओं को संबोधित करते हुए शिविर को व्यक्तित्व विकास का बेहतरीन साधन बताते हुए संयम, समर्पण, अनुशासन, धैर्य आदि गुणों को अपने जीवन में अंगीकार करते हुए छात्राओं को निरंतर आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया।