सिद्ध बाबा मंदिर पहाड़ी पर कलश यात्रा के साथ नौ कुंडीय लक्ष्मी नारायण महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत सप्ताह एवं रासलीला का हुआ शुभारंभ
महुवा (अवधेश अवस्थी) महुवा उपखंड क्षेत्र केसांथा पलानहेडा, पहाड़ी रोड पर स्थित क्षेत्र के प्रसिद्ध सिद्ध बाबा मंदिर परिसर में रविवार को संत विजय दासखडेश्वरी महाराज सहित अन्य संतों के सानिध्य मेंनौ कुंडलीय लक्ष्मी नारायण महायज्ञ श्रीमद्भागवत सप्ताह एवं रासलीला को लेकर साधु संतों के साथमहिलाओं सहित श्रद्धालुओं ने 501कलशो की विशाल कलश यात्रा निकाली गई
समाजसेवी, रवि पटेल पलानहेडा ने बताया कि रविवार को 501 कलशो की महिलाओं ने शोभायात्रा निकालते हुए सिद्धबाबा की परिक्रमा लगाते हुए श्रीमद् भागवत सप्ताह स्थल पर पहुंची, इस विशालकलश यात्रा मैं चल रही श्रद्धालु महिलाओं पुरुषों का ग्रामीण जनों ने जगह-जगह पर पुष्प बारिश कर स्वागत किया इस दौरान बैंड बाजा के साथ महिलाएं भगवान का कीर्तन करते हुए श्रीमद् भागवत स्थल पर पहुंची,
इस दौरानभागवत आचार्य ने अपने मुखारविंद से मनुष्य के जीवन में श्रीमद्भागवत कथा का महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जो मनुष्य भागवत कथा का श्रवण करता है उसके सारे पाप नष्ट हो जाते हैं भागवत आचार्य ने बताया किइस मौके पर आठ गांव के पंच पटेल, महिलाएं, बुजुर्ग, सभी संतों सहित ग्रामीण जन मौजूद रहे