महुवा में दौसा जिला अधिवेशन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

Dec 23, 2024 - 23:30
 0
महुवा में दौसा  जिला अधिवेशन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

महुवा (अवधेश अवस्थी)


 महुवा उपखंड मुख्यालय परदौसा जिला अग्रवाल सम्मेलन ,दौसा का जिला अधिवेशन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम  को श्री अग्रसेन कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय महुवा में आयोजित हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग , विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय संयोजक अग्र भागवत बनवारी लाल नाटिया, राष्ट्रीय महिला महामंत्री रेखा गोयनका,संतोष गोयल ADM, प्रदेश महामंत्री सन्मति हंकारा, राष्ट्रीय युवा कोषाध्यक्ष पुष्पेन्द्र गुप्ता, सम्मानीय अतिथि मूलचंद गुप्ता जिलाध्यक्ष करौली, प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र गर्ग गंगापुर सिटी,कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अलवर बनवारी लाल सिंघल द्वारा की गई। 

इस दौरान कार्यक्रम में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र मीणा द्वारा अग्रवाल समाज की मांग पर 25 लाख रुपए विधायक कोष से देने की घोषणा की । 

कार्यक्रम की शुरुआत मंचासीन अतिथियों के साथ जिलाध्यक्ष विजेन्द्र सिंघल, मुख्य संयोजक रामनिवास गोयल मंडावर संयोजक एवं महवा इकाई अध्यक्ष सतीश कुमार गर्ग महामंत्री ताराचंद गोयल,सह संयोजक गणेश कुमार गोयल, महिला जिला अध्यक्ष अंजू गोयल, अध्यक्ष श्री अग्रसेन शिक्षा प्रसार समिति महवा राकेश कुमार बंसल सहित प्रदेश व जिला पदाधिकारियों ने कुलदेवी महालक्ष्मी, अग्रसेन महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर की।
सभी मंचासीन अतिथियों का जिला अग्रवाल सम्मेलन दौसा व स्थानीय इकाई महवा के पदाधिकारियों व सदस्यों ने माला, दुपट्टा साफा शाॅल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
जिलाध्यक्ष दौसा विजेन्द्र कुमार सिंघल ने सभी उपस्थित अतिथियों व जिले के अग्रवाल बन्धुओं का समारोह में पधारने पर स्वागत भाषण से अभिनन्दन किया। जिला महामंत्री गोवर्धन लाल मित्तल ने जिले का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर स्थानीय विधायक राजेंद्र मीना ने विशेष रूप से शामिल होकर अग्रवाल समाज को 25 लाख रुपए की विधायकों से घोषणा करते हुए हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया एवं आगामी अग्रसेन जयंती तक महुवा में अग्रसेन चौराहा की स्वीकृति दिलाने का हर संभव प्रयास करने एवं अग्रसेन कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय को विधायक कोष से 25 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने सभी से चलो अग्रोहा ,आओ अग्रोहा, का आह्वान, आद्य महालक्ष्मी व कुल प्रवर्तक अग्रसेन महाराज की अग्रवाल कुल पर कृपा, आशीर्वाद व अग्रसेन महाराज के सभी समाजों के साथ समाजवाद के सिद्धांत, जरुरत मंदों की सेवा, एक मुट्ठी अनाज एवं एक रुपया एकत्रित कर पुण्य लाभ अर्जित करने,आदि बातों को बताया।इस अवसर पर राजनीतिक पार्टियों द्वारा अग्रवाल समाज की निरंतर की जा रही उपेक्षा पर रोष व्यक्त किया एवं राज्य सरकार के मंत्रिमंडल में अग्रवाल समाज को प्रतिनिधित्व देने की पुरजोर मांग की। सभी उपस्थित हजारों अग्रवाल बन्धुओं ने कहा कि राजस्थान में पहली बार मंत्रिमंडल में अग्रवाल समाज को प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया है। समारोह में केन्द्र व राज्य सरकार से व्यापारी कल्याण आयोग शीघ्र बनाने की मांग की गई।
इस अवसर पर अग्रवाल समाज के 300 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं, नवनियुक्त अग्रवाल सेवारत राजपत्रित अधिकारियों, वरिष्ठ जनों, भामाशाहों एवं श्री अग्रसेन निशक्त जन सहायता समिति के संरक्षक एवं आजीवन सदस्यों का प्रशस्ति पत्र,स्मृति चिन्ह,  दुपट्टा व शाॅल पहनाकर सम्मान किया गया।
समारोह में अग्रवाल समाज के भामाशाह व महवा इकाई अध्यक्ष सतीश चन्द गर्ग ने अग्रवाल समाज के छात्रावास के लिए इक्यावन लाख रुपए एवं अग्रसेन फाउण्डेशन अग्रोहा शक्ति पीठ के फाउंडर मेंबर के लिए ग्यारह लाख रुपए देने की घोषणा की।
मंच संचालन जिला महामंत्री गोवर्धन लाल मित्तल, महामंत्री ताराचंद गोयल योगेंद्र गोयल एवं संजय अग्रवाल ने किया। समारोह में आने वाले सभी लोगों का स्वागताध्यक्ष भोला नाथ बंसल एवं सह स्वागताध्यक्ष दिनेश चन्द सिंघल द्वारा स्वागत किया गया।इस अवसर पर महामंत्री ताराचंद गोयल, श्री अग्रसेन शिक्षा प्रसार समिति महवा के महामंत्री महेंद्र कुमार तेगरवाल, पूर्व प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीश चौधरी, पूर्व प्रदेश मंत्री ओमप्रकाश सिंघल, पूर्व प्रदेश संगठन मंत्री बनवारी लाल गुप्ता, पूर्व जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार मित्तल, महिला संरक्षक श्रीमती वन्दना सिंहल, महिला महामंत्री श्रीमती मीनाक्षी गोयल, नरेन्द्र कुमार बंसल, राजेन्द्र कुमार गोयल, मोहन लाल बंसल, मुरारी लाल गोयल सहित हजारों की संख्या में अग्रवाल समाज के‌ पुरुष ,महिला एवं युवा मौजूद थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................