विश्व हिंदू परिषद द्वारा 21जनवरी से 23 जनवरी तक दौसा जिले मेंसामाजिक समरसता यात्रा निकाली जावेगी
महुआ (अवधेश अवस्थी) महुआ अखंड मुख्यालय के निजी भवन पर रविवार को विश्व हिंदू परिषद द्वारा सामाजिक समरसता यात्रा को लेकर बैठक आयोजित की गई, विश्व हिंदू परिषद के सामाजिक समरसता प्रमुख देवी सहाय जी ने बताया किविश्व हिंदू परिषद द्वारा सवाई माधोपुर विभाग के सामाजिक समरसता हेतु समरसता यात्रा 18 जनवरी 2025 को खंडार से निकाली जाएगी
समरसता यात्रा 21 जनवरी 2025 को करौली जिले सेदौसा जिले में पावटा ग्राम से शुरू होकर गाजीपुर होते हुए रात्रि विश्राम महुवा में किया जाएगा , इस बीच में यात्रा के दौसा जिले के लगभग दर्जनों गांवों शहरों से गुजरते हुए23 जनवरी को लालसोट से प्रस्थान करेगी जहां यात्रा के साथ चल रहे संत समाज के द्वारा समरसता का संदेश देते हुए यात्रा निकाली जाएगी
दौसा जिले में समरसता यात्रा को लेकर विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी की योजनाबैठकौ विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री खेम सिंह एडवोकेट के सानिध्य में आयोजित की गई जिसमें सर्व सहमति से समरसता यात्रा संयोजक एडवोकेट खेम सिंह से संयोजक उदयभानु मीणा लालसोट संयोजक बालमुकुंद जी को बनाया गया इस दौरान यात्रा का रूट चार्ट बनाया गया वह व्यवस्थाओं की योजना बनाई गई इस अवसर पर प्रांत सामाजिक समरसता प्रमुख देवी सहाय जी विभाग मंत्री परमानंद जी जिला मंत्री व यात्रा संयोजक एडवोकेट खेम सिंह ,सह संयोजक उदयभानु मीणा, गौ पुत्र अवधेश अवस्थी सहित अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार प्रकट किये, इस अवसर परप्रखंड के अध्यक्ष उदयभानु मीणा, विश्व हिंदू परिषद के धर्म प्रसार के प्रमुख भगवत सिंह गुर्जर ,गौ पुत्र अवधेश अवस्थी, नरेंद्र जी गोड, राज शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे