महाराजा सूरजमल का 261 वा में बलिदान दिवस मनाया
मुंडावर (देवराज मीणा) सोड़ावास कस्बे के अलवर मार्ग पर अजय योद्धा महाराजा सूरजमल का 261 वा बलिदान दिवस प्रदीप शेरावत आदर्श जाट महासभा जिला सचिव खैरथल तिजारा के नेतृत्व में मनाया गया। शेरावत ने इस अवसर पर कहा की महाराजा सूरजमल एक अजय योद्धा ने 80 युद्ध लड़े सभी में विजय रहे। उनकी शहादत को बलिदान दिवस के रूप मनाया जाता है। इस मौके पर नीतू गुप्ता बिजवाड़ चौहान, करण सिंह यादव हीरो, प्रेम प्रकाश पटवारी नासरपुर, राजेश रीना प्रजापत, कृष्ण शामदा, अमीलाल सैनी,अनिल शर्मा, महेश भाटी, महेंद्र लबंड़दार चिरूनी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे