आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय महुवा में हुआ मातृ सम्मेलन
बच्चों के सर्वांगनीय विकास के लिए मां की महत्वपूर्ण भूमिका विधायक राजेंद्र प्रधान
महुवा (अवधेश अवस्थी) महुवा उपखंड मुख्यालय पुरानी तहसील के समीपस्थित आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय महुवा में गुरुवार को मातृ सम्मेलन आयोजित किया गया, कार्यक्रम मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र प्रधान मुख्य वक्ता गोविंद कुमार सह संगठन मंत्री विद्या भारती राजस्थान , विद्या भारती जिला दौसा के कोषाध्यक्ष योगेश अग्रवाल, विद्या भारती जिला सचिव कमलेश गौतम,अध्यक्ष अनुराधा गुप्ता संरक्षक दीपक मित्तल महुवा प्रेस क्लब अध्यक्ष गोपुत्र अवधेश अवस्थी, उपाध्यक्ष ताराचंद शर्मा, व्यवस्थापक राजेंद्र गोडवारा, प्रधानाचार्य बच्चन सिंह रेवारी,सहित अन्य प्रबंधन समिति के सदस्यों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया
कार्यक्रम के दौरान विधायक राजेंद्र प्रधान ने उपस्थित माता बहनों को संबोधित करते हुएकहा कि मां हमारी प्रथम गुरु होती है बच्चों के सर्वांगनीय विकास में मां की महत्वपूर्ण भूमिका होती है मां की महिमा का वर्णन शब्दों में नहीं किया जा सकता इसलिए माता-पिता की सेवा हम सब का प्रथम दायित्व है, इस अवसर पर विद्या भारती राजस्थान के सह संगठन मंत्री गोविंद कुमार ने कहा की मां एक वह शक्ति है जो हमेशा हमें हमेशाआगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करती रहती है
उन्होंने कहा किमाता बहनों को समय-समय पर आदर्श विद्या मंदिर जैसी संस्कार युक्त संस्थाएं मातृ सम्मेलन के माध्यम से बच्चों में कैसे अच्छे संस्कार दिए जाएं जैसे बिंदुओं पर चर्चा कर बच्चों के सर्वांगीण विकास में मां की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में अवगत करवा कर बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आगे बढ़ाने में मातृ सम्मेलन के माध्यम से महत्वपूर्ण कार्य होता है
उन्होंने कहा कि माता बहने आधुनिक सीरियलों जिन मैं हमारी संस्कृति, सामूहिक परिवारों को अच्छा नहीं बताया जाता है उन्हें नहीं देखकर हमारे संस्कृति के मुताबिक सामूहिक परिवारों को बढ़ावा देने वाले देशभक्ति से प्रेरित सीरियल देखें उन्होंने अनेक उदाहरणों के माध्यम से हमारे देश की संस्कृति के साथ,माता के मनुष्य के जीवन मेंमहत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला
इस दौरान विद्यालय के भैया बहनों द्वारा देश भक्ति व माता के महत्व देने वालेसास्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई वही अतिथियों का माला अर्पण कर स्मृति चिन्ह भेट पर सम्मान किया गया, कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष आराधना द्वारा सभी मंचासीन अतिथियों अभिभावको माता बहनों का कार्यक्रम में पधारने परआभार व्यक्त किया गया, इस अवसर पर महुवा प्रेस क्लब के अध्यक्ष गौ पुत्र अवधेश अवस्थी,रिटायर्ड व्याख्याता प्रभु दयाल शर्मा, निर्भय सिंह गुर्जर, बीना बंसल, सहित हजारों माता बहनों के साथ विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य एवं आचार्य, आचार्यों, सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे