बानसूर विधानसभा में अब हो सकेगी उच्च गुणवत्तापूर्ण निर्बाध विद्युत आपूर्ति

Dec 27, 2024 - 18:54
 0
बानसूर विधानसभा में अब हो सकेगी उच्च गुणवत्तापूर्ण निर्बाध विद्युत आपूर्ति

बानसूर (भारत कुमार शर्मा)

विधायक  अपने संकल्प विकसित बानसूर खुशहाल बानसूर की ओर बहुत तेजी से बढ़ रहे है बानसूर अब बिजली के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने की तरफ़ उड़ान भर चुका है  विधायक बानसूर देवीसिंह शेखावत के अथक प्रयास से पूरे बानसूर विधानसभा क्षेत्र एवम आसपास के क्षेत्रों में अब उच्च गुणवत्ता की निर्बाध विद्युत आपूर्ति हो सकेगी ।स्थानीय 220 केवी ग्रिड सब स्टेशन बानसूर पर पावर ट्रांसफार्मर की स्थापित क्षमता 160 एमवीए  प्लस 100 एमवीए यानि कुल 260 एमवीए थी लेकिन अब नयी उड़ान की तैयारी हो चुकी हैं 
विधायक कार्यालय से नवीन कुमार यादव ने बताया की बानसूर बिजली के क्षेत्र में एक नया स्वर्णिम अध्याय लिखा जा रहा है   देवीसिंह शेखावत विधायक बानसूर के अथक प्रयासों से इस ग्रिड सब स्टेशन पर एक 100 एमवीए क्षमता का अतिरिक्त ट्रांसफार्मर पहुंच गया है जिसे प्रसारण निगम द्वारा शीघ्र ही स्थापित कर दिया जाएगा ।इस 100 एमवीए क्षमता के पावर ट्रांसफार्मर के स्थापित होने के बाद ग्रिड सब स्टेशन की कुल क्षमता 360 एमवीए हो जायेगी जिससे क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता की निर्बाध विद्युत आपूर्ति की जा सकेगी ।इस उपलब्धि पर विधानसभा क्षेत्र के किसानों में अपार खुशी है और कहा कि बहुत दूरदर्शी सोच के साथ हमारे विधायक हमारे क्षेत्र के विकास के लिए प्रयासरत है बिजली के क्षेत्र में जो ये कार्य किया है वो बहुत ही बड़ा और सराहनीय कार्य है तथा ग्रामीणों ने  विधायक बानसूर  देवीसिंह शेखावत का आभार व्यक्त किया है ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................