युवा संवाद कार्यक्रम के लिए आवेदन 15 मार्च 2023 तक आमंत्रित

Mar 3, 2023 - 02:52
 0
युवा संवाद कार्यक्रम के लिए आवेदन 15 मार्च 2023 तक आमंत्रित

सीकर (सुमेर सिंह राव)


नेहरू युवा केंद्र सीकर की ओर से प्रधानमंत्री की प्रेरणा और मार्गदर्शन के  तहत भारत का आजादी का अमृत महोत्सव स्वतंत्रता के 75 वे वर्ष और अपने लोगों, संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास का जश्न मना रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में अमृत काल के युग में भारत @2047 की एक दृष्टि के रूप में पंचप्रण के मंत्र की घोषणा की थी इस संदर्भ में युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय तथा उसके स्वायत्त संगठन नेहरू युवा केंद्र संगठन की ओर से 1 अप्रैल से 31 मई 2023 तक के देशभर के सभी जिलों में समुदाय आधारित संगठनों के माध्यम से युवा संवाद भारत @2047 कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है कार्यक्रम को जिले के विभिन्न सी बी ओ के सहयोग से और समर्थन के साथ जिला स्तर पर आयोजित करने की योजना है                                          जो प्रधानमंत्री के द्वारा की गई पंच परिणाम की कल्पना के अनुसार देश के भविष्य पर एक ही सकारात्मक संवाद उत्पन्न करने के लिए जिला नेहरु युवा केंद्र के साथ हाथ मिलाएंगे। कार्यक्रम टाउन हॉल प्रारूप में आयोजित किया जाएगा जिसमें विशेषज्ञ ज्ञानी व्यक्ति, पंच प्रण पर चर्चा करेंगे और उसके बाद न्यूनतम 500 युवा प्रतिभागियों की भागीदारी के साथ प्रश्नोत्तरी सत्र होगा । कार्यक्रम के आयोजन के लिए आयोजक सी बी ओ को 20000 रुपए की राशि तक की प्रतिपूर्ति की जाएगी जो सीबीओ आवेदन करना चाहते हैं वे गैर राजनीतिक, पक्षपातपूर्ण इतिहास वाले होंगे और युवा संवाद कार्यक्रम का संचालन करने के लिए पर्याप्त संगठनात्मक ताकत होगी संगठनों के खिलाफ कोई आपराधिक मामला लंबित नहीं होगा कार्यक्रम के आयोजन के लिए प्रत्येक जिले से अधिकतम 3 सीबीओ का चयन निर्धारित समिति द्वारा किया जाएगा मानदंडों को पूरा करने वाले इच्छुक सीबीओ नेहरू युवा केंद्र सीकर के जिला कार्यालय से प्राप्त निर्धारित आवेदन प्रपत्र में आवेदन 15 मार्च 2023 तक जमा करा सकते हैं।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................