जिला कलक्टर की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित
भरतपुर, 30 दिसम्बर। जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई जिसमें विभागवार बजट घोषणाओं की क्रियान्विति एवं जनसमस्याओं के निराकरण की कार्यवाही की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये।
जिला कलक्टर ने कहा कि सभी विभाग सरकार की बजट घोषणाओं की क्रियान्विति की नियमित मॉनिटरिंग करें। उन्होंने कहा कि सडक निर्माण के कार्यों में डीपीआर के साथ टैण्डर प्रक्रिया पूरी होते ही संबंधित विभाग टीम भावना के साथ कार्यों को गति प्रदान करें। उन्होंने पर्यटक आगमन के सीजन को देखते हुए ऐतिहासिक स्थलों एवं पर्यटक महत्व के स्थानों के सौन्दर्यकरण, मरम्मत एवं साफ-सफाई के कार्यों को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय में पूरा कराने के निर्देश दिये। उन्होंने चिन्हित स्थानों से लेबर शिफ्टिंग, नंदीशाला, अतिक्रमण, चिकित्सा, शिक्षा एवं आमजन की समस्याओं के निराकरण के संबंध में आवश्यक निर्देश प्रदान किये साथ ही लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों के विरूद्ध कार्यवाही करने को कहा। उन्होंने शहर के विभिन्न पार्कों के संचालन के लिए समिति गठित करते हुए नियमित साफ-सफाई, सीसीटीवी कैमरे लगाने, जिम उपकरणों का सही रख-रखाव, लाईटिंग एवं कचरा प्रबंधन के उचित उपाय करने के निर्देश दिये। उन्होंने आरटीओ को निर्देशित किया कि शहर में बिना प्लेट नम्बर के घूम रहे ई-रिक्शाओं को सीज करने की कार्यवाही करें। उन्होंने नगर निगम को निर्देशित किया कि खुल पडे नालों में फेरोकवर लगवायें, कचरा प्रबंधन, ठेले द्वारा किये जाने वाले अतिक्रमणों को हटायें, अवारा पशुओं को पकडने के लिए प्राथमिकता से उपाय करेें। उन्होंने फूड सेफ्टी अधिकारी को नियमित तौर पर पोषाहार सैम्पल की जांच करने के निर्देश दिये।
जिला कलक्टर ने विभागवार समीक्षा के दौरान नगर निगम को शहर में चल रहे सीवरेज लाईन के कार्य को गुणवत्ता पूर्ण तरीके से करने प्रत्येक मैनहोल की जांच करने व अवरोधकों को हटाने के निर्देश दिये। उन्होंने पीडब्ल्यूडी, आरएसआरडीसी, नगर निगम एवं बीडीए के अधिकारियों को शहर में बने अनाधिकृत एवं नियम विरूद्ध स्पीड ब्रेकरों को चिन्हित कर हटाते हुये आवश्यक स्थानों पर स्पीड ब्रेकर लगाने, रोड मार्किंग करने के निर्देश दिये जिससे कि सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित किया जा सके। उन्होंने शहर में एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नवीन बनी हुई सडकों पर लाईनिंग एवं दिशा सूचक बोर्ड लगाने के निर्देश दिये जिससे कोहरे के समय दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
जिला कलक्टर ने रणजीत नगर ड्रेन एवं गोवर्धन ड्रेन की नियमित सफाई कराने के निर्देश दिये। उन्होंने शहर में नियमित पेयजल आपूर्ति के लिये टीम गठित कर समय समय पर जांच करने, जल जीवन मिशन के ग्रामीण क्षेत्रों के कनेक्शनों को गति देने, विद्युत निगम को ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को निर्बाघ विद्युत आपूर्ति एवं शहरी क्षेत्र में विद्युत समस्याओं का समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने चिकित्सा विभाग को सभी चिकित्सा संस्थानों में साफ सफाई एवं मौसम के मध्येनजर वार्डों में सर्दी से बचाव के आवश्यक उपाय करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर सचिव बीडीए ऋषभ मंडल, सीईओ जिला परिषद मृदुल सिंह, घना निदेशक मानस सिंह, अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन घनश्याम शर्मा, अतिरिक्त कलक्टर शहर राहुल सैनी, सहायक निदेशक लोक सेवाऐं भारती भारद्वाज, एसडीएम राजीव शर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय