बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित: लक्ष्य अनुरूप आपसी समन्वय के साथ कार्य करें अधिकारी- जिला कलक्टर
भरतपुर, 30 दिसंबर। अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन घनश्याम शर्मा की अध्यक्षता में बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन एवं मॉनिटरिंग की द्वितीय स्तरीय समिति व आशान्वित ब्लॉक कार्यक्रम की समीक्षा बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।
अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन ने कहा कि भरतपुर जिले को बीससूत्री क्रियान्वयन में बेहतर रैंक पर लाने का लक्ष्य निर्धारित करते हुये अधिकारी प्रतिमाह विभागीय स्तर पर समीक्षा करें तथा निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्ध पूरा करें। उन्होंने कहा कि बीस सूत्री कार्यक्रम की शुरूआत गरीबी और आर्थिक शोषण को कम करने और समाज के कमजोर वर्ग के उत्थान के लिए की थी। उन्होंने कहा कि बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत बीस सूत्रों एवं 10 इंडीकेटर्स के आधार पर सितम्बर माह में भरतपुर जिले की रैंक 19वीं है जिसमें सुधार की आवश्यकता है।
मुख्य आयोजना अधिकारी रामराज मीना ने पीपीटी के माध्यम से प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि भरतपुर जिले को बीस सूत्री कार्यक्रम के 10 इंडीकेटर्स में से 6 में ग्रेड ए एवं 4 में ग्रेड सी प्राप्त हुआ है। ग्रेड सी वाले राजीविका एवं विद्युत विभाग को बेहतर प्रयास करने की आवश्यकता है। आशान्वित ब्लॉक वैर 40 इंडीकेटर्स के आधार पर देश के 500 ब्लॉक में 53वें स्थान एवं राज्य के 27 चिन्हित ब्लॉकों में दूसरे स्थान है। इस अवसर पर सचिव बीडीए ऋषभ मंडल, सीईओ जिला परिषद मृदुल सिंह, अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन घनश्याम शर्मा, अतिरिक्त कलक्टर शहर राहुल सैनी, एसडीएम राजीव शर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय