जिला कलेक्टर की फोटो लगाकर बनाई फर्जी वॉट्सऐप आईडी:साइबर क्राइम को दी शिकायत
भरतपुर ,राजस्थान
जिला कलेक्टर अमित यादव के नाम से अज्ञात व्यक्ति द्वारा व्हाट्सएप का फर्जी अकाउंट बनाकर अधिकारियों को व्हाट्सएप कॉल करने के मामले को लेकर कलेक्टर अमित यादव ने बताया कि, अधिकारियों द्वारा मुझे बताया गया कि कोई मेरी पुरानी फोटो लगाकर व्हाट्स एप्प के माध्यम से अधिकारियों को फोन किए गए। अधिकारियों से उनकी लोकेशन और हालचाल के बारे में पूछा। जिसके बाद उनके फोन मेरे पास आये। तब मुझे पता लगा कि किसी ने मेरी पुरानी फोटो लगाकर व्हाट्स एप्प पर आईडी बनाई हुई है। इसकी शिकायत साइबर क्राइम को दी गई है। कुछ वर्चुअल नंबर हैं जो इस तरह का काम कर यह हैं। व्हाट्स एप्प को लेटर लिखा है जिससे कार्रवाई हो सके। फिलहाल साइबर सेल नंबर को लेकर जांच कर रही है। जिस नंबर से मैसेज किए गए हैं वह श्रीलंका का है। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
- कोशलेन्द्र दत्तात्रेय