सैकड़ो वर्ष पुराने पीपल के पेड़ में अचानक लगी आग:फायर ब्रिगेड के साथ युवाओं ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
कठूमर,अलवर (अशोक भारद्वाज)
कठूमर उपखंड क्षेत्र के गांव अर्रुवा में गुरुवार की शाम भुर्रक वाले कुआ पर सैकड़ो वर्ष पुराने प्राचीन पीपल के पेड़ में अज्ञात कारणों से अचानक आग लगने पर व किसी अनहोनी घटना घटने की संभावना के चलते ग्रामीणों में भय दिखाई दिया और गांव के लोगों की प्राचीन पीपल के वृक्ष में आस्था के चलते गांव में लोग तरह-तरह की चर्चाएं करते दिखाई दिए।
कृषि कार्य के चलते अरूर्वा निवासी हरिओम चौधरी शाम को अपने खेतों पर जा रहा था जब उसने प्राचीन पीपल के पेड़ में आग लगती हुए देखा तो तुरंत ही गांव के युवाओं को व प्रशासन को अवगत कराया। तहसीलदार आर.के यादव के निर्देश पर तुरंत ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई। और फायर ब्रिगेड के साथ नरेंद्र चौधरी ,वीर सिंह चौधरी ,सतवीर चौधरी ,लखन सिंह चौधरी,नरेश सेकेट्री ,सचिन फौजदार आदि गमीणों की सूझबूझ व कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।