श्री मनसा कन्या पीजी महाविद्यालय में सात दिवसीय शिविर का आज होगा समापन
राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के समापन पर होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम छठे दिन हुई कबड्डी, लम्बी कूद जैसी खेल प्रतियोगिताए
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) कस्बे में स्थित श्री मनसा कन्या पीजी महाविद्यालय में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय शिविर के आज अंतिम दिन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। महाविद्यालय निदेशक डॉ ज्योत्सना सिखवाल ने बताया कि महाविद्यालय में चल रहे सप्त दिवसीय शिविर के दौरान पिछले छः दिन विभिन्न आयोजनों के बाद सातवें दिन कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जाएगी।
महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना निर्देशनकर्ता व प्राचार्या डॉ भावना शर्मा तथा कार्यक्रम प्रभारी सुशील बिजारणियां के नेतृत्व में आज कबड्डी, लम्बी कूद, गुब्बारा फोड़, रस्सा-कस्सी जैसे विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय स्पोर्ट्स ऑफिसर पवन कुमार वर्मा ने बताया कि कबड्डी में मेरीकॉम ग्रुप, लम्बी कूद में सावित्री बाई फुले ग्रुप से बिनोद सैनी, गुब्बारा फोड़ में सावित्री बाई फुले ग्रुप से अल्का सैनी, रस्सा-कस्सी में महारानी लक्ष्मीबाई ग्रुप विजेता रहे। सभी स्वयंसेविकाओं के लिए भोजन की व्यवस्था अमृता देवी विश्नोई ग्रुप द्वारा की गई। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रवक्ता सुरेश चौधरी, विकास सैनी, राकेश सैनी, सुरेश खारड़िया, प्रकाश चन्द, गजेंद्र सैनी, सुमन सैनी, ललिता सैनी, कविता सैनी सहित सैंकड़ो स्वयंसेविकाऐं मौजूद रहे।