शिवगंज शहर में खाद्य पदार्थ के लिये नमूने. दूध एवं घी में मिलावट के संदेह शिकायत पर खाद्य पदार्थों के लिये नमूने
सिरोही ( रमेश सुथार) शिवगंज शहर छावनी में दुध डेयरी पर दुध एवं घी में मिटावट की संदेह शिकायत होने पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग खाद्य सुरक्षा टीम ने नमूने की कार्रवाई की।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिलीप सिंह यादव मय टीम ने शिवगंज शहर के छावनी में राजेश्वरी दूध डेयरी एवं मां दूध डेयरी से दूध एवं घी नमूने लिए जिन्हें जांच के लिए जोधपुर प्रयोगशाला भिजवाया जाएगा।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिलीप सिंह यादव ने डेयरी मालिक को साफ सफाई रखने और शुद्ध खाद्य पदार्थों का विक्रय करने और खाद्य पदार्थों को ढंक कर रखने के निर्देश दिए। नमूने जांच लिए जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला भिजवाए गए हैं। जो खाद्य पदार्थों का सैम्पल लिये है इसमें मिलावटी होने के संदेह पर एफ.एस.एस. एक्ट के अंतर्गत जाँच के नमूने लिए गये। जाँच के पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अंतर्गत नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।