केशवराय जी के मंदिर में महिलाओं ने लगाई मां शाकंभरी की चुनडी के बूटियां
मां सकराय वाली के जयकारों के साथ घर-घर में चुनडी के लगाई जा रही है बूटियां
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) कस्बे मे पहाड़ी की तलहटी में स्थित श्री राजाधीरज केशव राय जी महाराज के मंदिर में मंगलवार को सैकड़ो महिलाओं ने मां शाकंभरी की चुनरी के बूटियां लगाई l मंदिर के पुजारी कृष्ण कुमार पाराशर उर्फ काना ने महिलाओं को प्रसाद वितरित किया l चुनरी के बूटियां लगाते समय मीना खराड़ी एवं गीता राव ने बताया कि हम पिछले कई सालों से मां शाकंभरी की चुनरी यात्रा में भाग ले रहे हैं l मंदिर परिसर में महिलाओं ने नाचते गाते हुए मां शाकंभरी की चुनरी के बूटियां लगाई l महिलाओं ने जानकारी देते हुए बताया कि हम मां शाकंभरी की चुनरी यात्रा में भाग लेने के लिए कई सालों से जा रहे हैं एवं यात्रा में शामिल होकर हमें बहुत अच्छा सुकून महसूस होता है l कोई किसी तरह की परेशानी रास्ते में श्रद्धालुओं को नहीं होती है l मीना खराड़ी, गीता राव, एवं रेखा राव ने हमारे उदयपुरवाटी संवाददाता को बताया की मां की चुनड यात्रा में भाग लेने से मां हर एक की मनोकामना पूरी करती है l इस दौरान मीना खैराड़ी ,शारदा खेराडी, गीता राव ,रेखा राव, गंगा देवी, नीरू शर्मा, ज्योति शर्मा, ललिता चौधरी, बंटू शर्मा ,कृष्णा मैडम सहित अन्य महिलाएं मौजूद रही l